सोनमणि वोरा बिलासपुर, महावर सरगुजा के कमिश्नर बने
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की है. जिसमें हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर सोनमणि बोरा को बिलासपुर का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. बिलासपुर कमिश्नर केडीपी राव को माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसी तरह मुंगेली कलेक्टर टीसी महावर अब सरगुजा के कमिश्नर होंगे. कोरिया के कलेक्टर अविनाश चंपावत को रजिस्ट्रार सहकारी संस्था और मार्कफेड के प्रबंध संचालक सुरेंद्र जायसवाल को संयुक्त सचिव जीएडी तथा आरपीएस त्यागी को संयुक्त सचिव स्वास्थ्य बनाया गया है. इसी तरह सरगुजा के कमिश्नर बीएस अनंत अब सचिव लोक सेवा आयोग होंगे.
जीआर चुरेंद्र संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को कलेक्टर सूरजपुर और एस प्रकाश उप सचिव वाणिज्यकर विभाग को कलेक्टर कोरिया बनाया गया है. वहीं, कोंडागांव कलेक्टर विजय धुर्वे को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प निगम, रायपुर बनाया गया है.
रायपुर जिला पंचायत के सीईओ धनंजय देवांगन को कलेक्टर कोंडागांव, एसके अलंग कलेक्टर मुंगेली और तमन सोनवानी को नारायणपुर कलेक्टर और भारती दासन को प्रबंध संचालक मार्कफेड बनाया गया है. नारायणपुर कलेक्टर यशवंत कुमार अब एडिशनल कमिश्नर मनरेगा, श्रीमती के कौशल रायपुर जिला पंचायत की सीईओ होंगी.
इसी तरह तारण सिन्हा को जांजगीर जिला पंचायत, जेपी पाठक सीईओ दुर्ग जिला पंचायत, सुनिल जैन को एडिशनल कलेक्टर दुर्ग बनाया गया है.