छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ सरकार सीधे ख़रीदेगी शराब

रायपुर | डेस्क: छत्तीसगढ़ सरकार ने अब शराब की सीधी ख़रीदी का फ़ैसला किया है. बुधवार को विष्णुदेव सरकार के मंत्रीमंडल की बैठक में कंपनियों से सीधे शराब ख़रीदने पर मुहर लगाई गई.

राज्य सरकार ने फ़ैसला लिया कि शराब की बिक्री का काम सरकार खुद ही करती रही है, अब खरीदी भी सरकार ही करे.

मंत्रीमंडल द्वारा विदेशी मदिरा के थोक विक्रय और भंडारण के लिए वर्तमान में प्रचलित एफएल 10 एबी अनुज्ञप्प्ति की व्यवस्था को समाप्त करते हुए सीधे विनिर्माता इकाइयों से विदेशी मदिरा का थोक क्रय को मंजूरी दी गई.

विदेशी मदिरा का क्रय इससे पहले लाइसेंसियों की ओर से किया जाता था.

शराब ख़रीदने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन को दी गई है.

मंत्रीमंडल की बैठक में उच्च शिक्षा विभाग में गेस्ट लेक्चरर नीति-2024 को भी मंजूरी दी गई है.

मुख्यमंत्री के स्वेच्छानुदान मद से 14 हजार 369 व्यक्तियों और संस्थाओं को 19 करोड़ 37 लाख 93 हजार रुपए की स्वीकृत राशि का कार्योत्तर अनुमोदन मंत्रिपरिषद की ओर से प्रदान किया गया.

error: Content is protected !!