नक्सलियों के पास रैम्बो जैसे तीर
जगदलपुर | समाचार डेस्क: नक्सली रैम्बो जैसे तीर का इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ही में सुकमा हमले में जिसमें 12 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये हैं में उनके इसी तरह के तीर चलाये जाने के सबूत मिले हैं. पुलिस की फोरेंसिक टीम अब इन तीरों की जांच करेगी. पुलिस ने ऐसे करीब आधा दर्जन तीर बरामद किये हैं. बता दें कि इस तरह के तीरों का उपयोग सिल्वेस्टर ने हॉलीवुड फिल्म रैंबों में किया गया था.
एरोड आईईडी तीरों के शीर्ष में बारूद एवं एक छोटा सा स्विच लगाया गया है. लक्ष्य से टकराते ही तीर के सिरे पर लगा स्विच दब जाता है तथा इसमें लगा बारूद फट जाता है. इससे पहले नक्सलियों के पास से इस तरह के तीर कभी बरामद नहीं हुये हैं. जिससे जाहिर है कि नक्सली नये तरह के देशी हथियार विकसित कर रहें हैं.
बस्तर के प्रभारी आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि नक्सली एरोड आईईडी का उफयोग कर रहे हैं जो अधिक नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. इसका उपयोग जवानों का ध्यान बंटाने के लिये किया गया है.
गौरतलब है कि शनिवार को सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में 11 सीआरपीएफ जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बाद में एक जवान की इलाज के दौरान मौत हुई थी.