छत्तीसगढ़: AK-47 के साथ समर्पण
रायपुर | संवाददाता: सन्नू पोयम नाम के नक्सली लीडर ने एके-47 राइफल के साथ गुरुवार को पुलिस के समक्ष बीजापुर में आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके साथ में उसकी पत्नी मैनी मज्जी ने भी आत्मसमर्पण किया है. सन्नू पोयम नक्सलियों का प्लाटून कमांडर था तथा उसकी पत्नी नक्सलियों के मेडिकल विंग में काम करती थी.
सन्नू पोयम साल 2003 से नक्सली बना था. सन्नू पोयम ने बताया कि वह अपने साथियों द्वारा स्कूल की इमारतों को उड़ाने, धन की उगाही करने तथा गांव वालों का राशन कार्ड छीनकर उन्हें मुफ्त चावल लेने से रोकने से खफ़ा था.
सन्नू पोयम साल 2013 में एक नक्सली संतोष अन्ना को जन अदालत में मौत के घाट उतार देने से भी परेशान था.
एंटी नक्सल ऑपरेशन के आरके विज ने बताया कि सन्नू पोयम को सरकार की ओर से आत्मसमर्पण करने के लिये 11 लाख रुपये पुनर्वास के लिये दिये जायेंगे.