छत्तीसगढ: नक्सलियों का मददगार गिरफ्तार
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने नक्सलियों के कथित शहरी नेटवर्क के एक और आरोपी मोहक अग्रवाल को मनेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया.
मारक अग्रवाल पूर्व में गिरफ्तार किए गए अरुण अग्रवाल का भतीजा है, जो दंतेवाड़ा में रहकर दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी से गिरे हुए लौह अयस्क को उठवाने के एवज में नक्सलियों को पैसा व अन्य सामग्री पहुंचाने का काम करता था.
दंतेवाड़ा एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि मोहक ने पूछताछ के दौरान माओवादी कमांडर संजय के संपर्क में रहने और उससे दूरभाष से संपर्क व मिलते रहने के की बात स्वीकारी है.
इस प्रकरण में फरार आरोपी पप्पूखान उर्फ तारिक अनवर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पप्पू खान की गिरफ्तारी पर पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
उन्होंने बताया कि विगत 24 जुलाई को भांसी पुलिस ने शहरी नेटवर्क ध्वस्त करते हुए भांसी थाना क्षेत्र से अरुण अग्रवाल एवं बलराम नायक को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से लेथ, वेल्डिंग मशीन एवं अन्य सामान जब्त किया गया था.