बस्तर

ग्रामीणों को उकसा रहे नक्सली

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली ग्रामीणों को पुलिस कैंपों का विरोध करने के लिये उकसा रहे हैं. शनिवार को बस्तर के तोंगपाल इलाके में एक ऐसी ही घटना प्रकाश में आई है. नक्सलियों ने तोंगपाल में ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें पुलिस कैंपों का विरोध करने के लिये कहा है.

इतना ही नहीं नक्सलियों ने ग्रामीणों से पुलिस प्रायोजित नक्सलवाद का विरोध करने वाले रैलियों से भी दूर रहने की हिदायत दी है. बताया जाता है कि दरभा डिवीजन सचिव सुखराम ने ग्रामीणों को तोंगपाल पुसपाल और एनएच 30 पर खुल रहे पुलिस कैंपों का विरोध करने के लिए उकसाया.

उल्लेखनीय है कि बीते एक साल में एनएच 30 पर दर्जनभर पुलिस कैंप खुले हैं जिससे नक्सलियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

error: Content is protected !!