बस्तर

नक्सली विस्फोट में 2 जवान घायल

बीजापुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को तीन बारूदी सुरंगों में सिलसिलेवार विस्फोट किया. जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान बेबी राय और रविहरि पाटिल गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस सूत्रों के अनुसार, भैरमगढ़ थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त के लिए रवाना हुआ था. फुंडरी गांव के पास घात लगाए नक्सलियों ने एक के बाद एक लगातार तीन बारूदी सुरंग विस्फोट किए.

विस्फोट के बाद नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर निशाना साधते हुए फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में फौरन मोर्चा संभालते हुए पुलिस बल ने भी गोलियां दागीं. लगभग घंटाभर दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हुई. बाद में नक्सली जंगल में भाग गए.

गंभीर रूप से जख्मी सीआरपीएफ की 199वीं बटालियन के दो आरक्षक बेबी राय और रविहरि पाटिल को भैरमगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेफर कर दिया गया है.

error: Content is protected !!