बस्तरसुकमा

ब्लॉस्ट में 3 CRPF जवान घायल

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलवादियों ने सुरक्षाबलों को लक्षित कर एक विस्फोट को अंजाम दिया, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए. एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है.

दोरनापाल के चिंतागुफा के पास सोमवार सुबह नक्सलवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर एक बारूदी सुरंग में विस्फोट किया, जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के तीन जवान घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है.

सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद जवानों को रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. जवानों को विमान से रायपुर लाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के करीब 30 जवान नियमित तलाशी अभियान पर निकले थे. वे वापस लौटते वक्त नक्सलवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए.

error: Content is protected !!