नक्सली हमले में शहीद का शव पटना पहुंचा
पटना | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान राधेश्याम का शव बुधवार को पटना पहुंचा. पटना हवाई अड्डे से शव को मोइनुल हक स्टेडियम ले जाया गया, जहां कई लोगों ने उन्हें श्रद्घांजलि दी. मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक सहित बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद राधेश्याम के शव पर फूल-मालाएं चढ़ाई और श्रद्घांजलि दी. श्रद्घांजलि देने वालों में सीआरपीएफ के बिहार के महानिरीक्षक अरुण कुमार भी शामिल थे.
इस मौके पर बिहार सरकार ने शहीद के परिवार को दस लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की. इसके बाद शहीद के शव को भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के तिरोजपुर गांव भेज दिया गया जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि छतीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 14 अधिकारी और जवान शहीद हो गए थे.