छत्तीसगढ़बस्तर

गोमपाड़ में तिरंगा लहराया

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर के दूरस्थ गांव गोमपाड़ में तिरंगा झंडा फहराया गया. 9 अगस्त को दंतेवाड़ा से शुरु हुई तिरंगा यात्रा के गोमपाड़ पहुंचने पर 15 अगस्त के दिन सुबह राष्ट्रध्वज फहराया गया. इससे पहले कभी भई गोमपाड़ में तिरंगा झंडा नहीं फहराया गया था.

हाथ में भारत का संविधान तथा कंधे पर तिरंगा झंडा लिये सोनी सोरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा करीब 180 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके गोमपाड़ पहुंचा.

यह वही गोमपाड़ है जहां कथित तौर पर सुरक्षा बलों द्वारा मरकाम हिड़मे का रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी. तिरंगा यात्रा बीती रात ही यहां पहुंच गई थी.

तिरंगा यात्रआ में आदिवासियों के साथ देश के कई स्थानों से आये बुद्धिजीवी, पत्रकार तथा अन्य संगठनों के लोग थे.

error: Content is protected !!