नसबंदी: 122 में से 28 महिलाएं स्वस्थ्य
बिलासपुर | संवाददाता: नसबंदी के बाद बीमार पड़ी 28 महिलाओं को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल ने से छोड़ दिया गया है. बुधवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 28 महिलाओं को उनके स्वस्थ्य होने के बाद सरकारी घोषणा के अनुसार 50 हजार रुपयों का चेक देकर घर तक छोड़ा गया.
इनमें से 18 महिलाएँ बिलासपुर के जिला अस्पताल में भर्ती थी तथा 10 महिलाएं बिलासपुर के सिम्स में भर्ती थी. इनमें से 6 महिलाएं गौरेला की, 10 पेंड्रा की, 9 मरवाही की तथा 3 तखतपुर की हैं.
गौरतलब रहे कि 8 नवंबर को तखतपुर तथा पेंड्रा में नसबंदी के आपरेशन के बाद ये महिलाएं बीमार पड़ गई थी तथा इनका सरकारी अस्पतालों में उपचार चल रहा था. खबरों के अनुसार कुल 122 पीड़ित महिलाओं का इलाज चल रहा है जिनमें से बुधवार को 28 महिलाओं को उपचार के बाद छोड़ दिया गया है.
उपचार के पश्चात जिन 28 महिलाओं को बुधवार को छोड़ा गया है उन्हें तथा उनके परिजनों को प्रसासन की ओर से हिदायत दी गई है कि घर पहुंचने के बाद किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत सूचित करें.