छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री भूख हड़ताल पर
कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने शराब दुकान को हटाने को लेकर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने अपनी मांग को मनवाने के लिये भूख हड़ताल शुरु कर दी है. दरअसल बालकोगनार के दैहानपारा स्थित देशी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कँवर भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. वहां के मोहल्ले वासी भी उनके समर्थन में आ गये हैं.
यहाँ की महिलायें पिछले चार माह से शराब दुकान हटाने प्रशासन और आबकारी विभाग से मांग कर रही हैं. शराब दुकान नही हटाये जाने पर पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने प्रशासन को चेतावनी भी दी थी.
इधर पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर का आरोप है की प्रशासन पूरे मामले में इन्वोल्व है. महिला सशक्तिकरण के युग में महिलाओं की नही सुनी जा रही है. नानकी राम कंवर ने साफ किया है भूख हड़ताल सरकार के खिलाफ नही है वरन् शराब दुकान के खिलाफ है.
महिलाओं का कहना है की बीच बस्ती में शराब दुकान के संचालन से स्कूली बच्चे और महिलाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही पूर्व गृह मंत्री के भूख हड़ताल को देखते हुए पुलिस बल तैनात है.