छत्तीसगढ़ का एसडीओ 8 करोड़ी
राजनांदगांव | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के सिचाई विभाग का एसडीओ 8 करोड़ रुपयों का आसामी निकला. इसका खुलासा तब हुआ, जब एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने शुक्रवार को उसके घर में छापा मारा. एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम को इनके घर से 31 लाख रुपये नकद मिले हैं. 18 बैंक खातों का पता चला है और 80 लाख रुपये के दस्तावेज बरामद हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि राकेश कुमार गुप्ता छत्तीसगढ़ के कवर्घा के लोहारा में सिंचाई विभाग में एसडीओ के पद पर पदस्थ है. सूत्रों के अनुसार एसडीओ राजेश कुमार गुप्ता के पास राजनांदगांव से 20-25 किमी ग्राम डूमरडीह में एक क्रशर प्लांट भी है, वहां भी एसीबी ने दबिश की है. बताया जा रहा है कि गुप्ता की गतिविधियों और पैसे के लेन-देन पर एंटी करप्शन ब्यूरों की काफी वक्त से नजर थी. शक के आधार पर सुबह गोपनीय तरीके से उनके यहां छापा मारा गया था.
एसडीओ कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहार में तैनात हैं जबकि रहने वाले राजनांदगांव के हैं. दोनों घरों पर एसीबी की टीम ने छापेमारी की है.