मीटर घोटाला: बैंक खातों की हो रही जांच
कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण विभाग में हुए एक करोड़ के घोटाले की जांच विशेष जांच टीम द्वारा की जा रही है. पिछले दिनों घोटाले के मद्देनजर 2 ईई सहित तीन एई अधिकारियों के तबादले किए गए थे. विशेष जांच टीम द्वारा मामले से जुड़े अधिकारियों के बैंक दस्तावेजों की जांच करने में जुटी हुई है. इस मामले में अधिकारियों के तबादले के बाद उन्हें बचाने के प्रयास के आरोप भी वरिष्ठ अधिकारियों पर लग रहे है. इस बीच अब देखने वाली बात होगी कि जांच टीम को बैंक दस्तावेजों की जांच उपरांत क्या जानकारी मिलती है.
उल्लेखनीय है कि अब तक घोटाले के इस बड़े मामले में किसी भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. दो ठेकेदारों के खिलाफ अवश्य ही पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है. यह घोटाला केवल कोरबा में ही नहीं हुआ है. बल्कि पूरे प्रदेश में मीटर शिफ्टिंग घोटाले की गुंज है. धीरे-धीरे जांच में अधिकारियों के नाम सामने आने की संभावना है.
अब देखना है कि इस पूरे मामले में कब तक विशेष जांच टीम द्वारा जांच पूरी कर आरोपियों को बेनकाब किया जाता है. फिलहाल विशेष जांच टीम मामले की विशेष जांच कर रही है.