बिलासपुर में पारा 40 पार
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गर्मी ने कहर दिखाना शुरु कर दिया है. पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार गया है. ऐसे में दोपहर के समय बिना टोपी या गमझा बांधे घर से बाहर निकलना भारी पड़ रहा है. मौसम के हिसाब से देखा जाये तो पिछले 5 सालों में इस समय इतनी गर्मी कभी नहीं पड़ी है.
रविवार को बिलासपुर में पारा 40.4, पेंड्रारोड में 36, अंबिकापुर में 37.2 रहा.
मार्च महीने में ही पारा 40 को पार कर जाने पर जानकारों का कहना है कि ऐसा अलनीनो का असर खत्म होने के कारण हो रहा है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस बार पारा 48 डिग्री सेल्सियस को छू जायेगा.
गौरतलब है कि अलनीनो का प्रभाव अक्टूबर 2016 को समाप्त हो गया है. अब अरब सागर की ओर से आने वाली गर्म हवा से तेज गर्मी पड़ रही है.