Alert: महावर फार्मा की दवाएं न खरीदे
रायपुर | संवाददाता: नसबंदी कांड के बाद छत्तीसगढ़ में महावर फार्मा के सभी दवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है. सीजीखबर जनहित में सबसे आव्हान् करता है कि कोई भई दवा खरीदने के पहले देख लें कि कहीं वह महावर फार्मा की तो नहीं है. उल्लेखनीय है कि महावर फार्मा के द्वारा सप्लाई की गई सिप्रोसीन की गोली खाने के बाद मौतों तथा बीमार होने का सिलसिला जारी है. हालांकि, इसकी पुष्टि प्रयोगशाला में जांच के बाद ही होगी कि महावर फार्मा के दवाओं से ही नसबंदी कराने वाली महिलाओं की मौतें हो रही है. गुरुवार को बिलासपुर के गनियारी के खांसी-सर्दी के एक मरीज को इसी महावर फार्मा के दवा खाने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.
छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य और औषधि प्रशासन ने मेसर्स महावर फार्मा प्राईवेट लिमिटेड खम्हारडीह रायपुर द्वारा निर्मित सभी प्रकार की औषधियों के विक्रय और वितरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. उपरोक्त औषधि के हानिकारक होने की आशंका को देखते हुए महावर फार्मा प्राईवेट लिमिटेड खम्हारडीह रायपुर द्वारा निर्मित सभी प्रकार की औषधियों के विक्रय और वितरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे मेसर्स महावर फार्मा प्राईवेट लिमिटेड खम्हारडीह रायपुर द्वारा निर्मित दवाइयों का ना तो खरीदी करे और ना ही उसका उपयोग करें.