छत्तीसगढ़: मेडिकल PG की 24 सीट बढ़ी
रायपुर | संवाददाता: रायपुर मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रैजुएट की 24 सीटें बढ़ा दी गई है. इसकी घोषणा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को की है. सभी सीटें इसी सत्र से भरी जायेंगी. रायपुर मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से पोस्ट ग्रैजुएट की सीट बढ़ाने की मांग की रही थी.
गौरतलब है कि रायपुर मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से कैंसर विभाग में पोस्ट ग्रैजुएट की सीटें चाहिये थी. बड़े विभागों में एक कैंसर में पीजी की केवल 1 सीट थी. अब इसे बढ़ाकर 6 कर दिया गया है. अब से कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए उतने ही जूनियर डॉक्टर मिलना. रायपुर मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग में प्रतिदिन 200 से ज्यादा मरीजों का इलाज होता है.
नये आदेश के अनुसार पोस्ट ग्रैजुएट कैंसर की सीट 1 से 6, जनरल मेडिसिन की सीट 12 से 17, स्त्रीरोग विभाग की सीट 5 से 9, जनरल सर्जरी की सीट 9 से 14 तथा एनीस्थिसिया की सीट 4 से बढ़ाकर 9 कर दी गई है.