दंतेवाड़ाबस्तर

सोनी सोरी का समर्थन, तिरंगे का विरोध

जगदलपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में बस्तर के माओवादियों ने सोनी सोरी के तिरंगा झंडा यात्रा का समर्थन तथा तिरंगे झंडे का विरोध किया है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार से सोनी सोरी, आम आदमी पार्टी तथा एनजीओ द्वारा बस्तर के दंतेवाड़ा से तिरंगा यात्रा शुरु किया जा रहा है. जिसका अंत स्वतंत्रता दिवस के दिन सुकमा के गोमपाड़ में तिरंगा झंडा फहराकर किया जायेगा.

माओवादियों का मानना है कि सोनी सोरी के नेतृत्व में तिरंगा झंडा यात्रा दरअसल बस्तर के आदिवासियों के अधिकारों के हनन तथा उनका दमन के खिलाफ किया जा रहा है. इस कारण से वे इस तिरंगा झंडा यात्रा का समर्थन करते हैं.

वहीं, उनका मानना है कि 15 अगस्त को देश को कथित तौर पर असली आज़ादी नहीं मिली है. माओवादियों का कहना है कि इस तिरंगे के साये में ही कथित शोषक वर्ग आदिवासियों के अधिकारों का हनन तथा उनपर दमन कर रहा है. इसलिये गोमपाड़ में तिरंगा झंडा फहराने का वे विरोध करते हैं.

error: Content is protected !!