तस्करों के हमले में वनकर्मी की मौत
अंबिकापुर | संवाददाता: लकड़ी तस्करों को पकड़ने गये वन अमले पर हुये हमले में एक वनकर्मी की मौत हो गई है. इसके अलावा कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मामला प्रतापपुर के गणेशपुर का है, जहां वनकर्मियों का एक दल कथित रुप से लकड़ी की तस्करी की खबर मिलने के बाद छापेमारी के लिये गया था. सूत्रों की मानें तो जंगल में लड़की तस्करों और वनकर्मियों के बीच झड़प हो गई.
इसके बाद लड़की काटने वालों ने एक डिप्टी रेंजर मोतीलाल कुशवाहा पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वन तस्करों ने दूसरे वनकर्मियों के साथ भी मारपीट की.
इस घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम भी किया है.
गौरतलब है कि इसी पखवाड़े कबीरधाम के सोनझर गांव में भी लकड़ी जब्त करने गये 51 वन कर्मियों पर गांव वालों ने हमला बोला था और उन्हें नज़रबंद कर दिया था. इन वन कर्मियों ने घरों में पुश्तों से लगे हुये खिड़की दरवाजे भी उखाड़ने शुरु कर दिये थे. इससे गांव वाले बेहद आक्रोशित हो गये और उन्हें पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही रिहा किया गया.