ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

लोहारीडीह हिंसा: कलेक्टर-एसपी हटाए गए, 23 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले के लोहारीडीह हिंसा और हिरासत में मौत के मामले में आईपीएस के निलंबन के बाद राज्य सरकार ने 23 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. इधर राज्य सरकार ने जिले के कलेक्टर जनमेजय मोहबे और एसपी अभिषेक पल्लव को भी हटा दिया है. उनकी जगह गोपाल वर्मा को नया कलेक्टर बनाया गया है. राजेश अग्रवाल को नया एसपी बनाया गया है.

सरकार ने पुलिस हिरासत में मारे गए युवक के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान भी किया है.

इधर कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को इस मामले में छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है.

कबीरधाम ज़िले के लोहारीडीह हिंसा में एक व्यक्ति की हत्या के बाद, आरोपी को ज़िंदा जलाने और फिर ज़िंदा जलाने के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत का मामला गहराता जा रहा है.

गौरतलब है कि कबीरधाम ज़िले के रेंगाखार थाना अंतर्गत लोहारीडीह में रहने वाले कचरु साहू का शव पिछले रविवार फंदे पर लटका मिला था.

गांव वालों ने गांव के ही एक व्यक्ति रघुनाथ साहू पर हत्या की आशंका जताते हुए उसके घर पर हमला कर दिया.

गांव वालों ने मिलकर कथित तौर पर रघुनाथ साहू के परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की और घर में आग लगी दी.

बाद में पुलिस ने जले हुए घर से रघुनाथ साहू का शव बरामद किया था.

पुलिस पर गंभीर आरोप

इस घटना के बाद पुलिस ने गांव में लोगों के साथ बर्बर तरीके से मारपीट की थी.

बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिया गया था.

ज़िले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के निर्देश पर महिलाओं और छोटे बच्चों को भी बुरी तरह से मारा गया था.


ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में गिरफ़्तार युवक प्रशांत साहू को पुलिस ने हिरासत में पीट-पीट कर मार डाला.

युवक की संदिग्ध मौत के आरोप के बाद बुधवार देर रात एएसपी विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया था.

एएसपी विकास कुमार लोहारीडीह आगजनी और हत्याकांड की जांच कर रहे थे.

भाई ने लगाया पुलिस प्रताड़ना का आरोप

मृतक प्रशांत साहू के भाई ने पुलिस पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया था.

उसका कहना था कि जेल में उसके भाई को मारा-पीटा गया है. उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे.

गले और जांघ में पट्टे से पिटाई करने के निशान थे.

उसने आरोप लगाया है कि उसके भाई को पुलिस ने साजिश के तहत मारा है.

कांग्रेस हुई आक्रमक

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने लोहारीडीह का दौरा किया और उन्होंने पीड़ितों से बात की.


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पीड़ितों से मुलाकात की.

इधर लोहारीडीह का दौरा करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिस राज चल रहा है.

उन्होंने कहा कि लोहारीडीह की घटना के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा को अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.


कांग्रेस पार्टी ने इस मामले के सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करते हुए शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है.

error: Content is protected !!