छत्तीसगढ़: निकाय चुनाव में नोटबंदी मुद्दा
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ कांग्रेस निकाय चुनावों में नोटबंदी से हो रही परेशानी को मुद्दा बनाने जा रही है. स्थानीय मुद्दों के अलावा कांग्रेस नोटबंदी के मुद्दे को भी निकाय चुनावों में भुनाना चाहती है.
इनमें भिलाई-चरौदा नगर निगम के चुाव को सबसे प्रतिष्ठापूर्ण माना जा रहा है. इसके अलावा सारंगढ़ तथा जैजैपुर नगर पंचायत के चुनावों में भी कांग्रेस नोटबंदी से उपजी नगदी की कमी की समस्या को मुद्दा बनायेगी.
कांग्रेस की रणनीति सबसे ज्वलंत समस्या पर छत्तीसगढ़ सरकार को घेरने की है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि नोटबंदी से आ रही समस्या एक प्रमुख चुनावी मुद्दा होगा लेकिन साथ ही स्थानीय मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया जायेगा.
नोटबंदी के मुद्दे में किसानों द्वारा धान बेचने के बाद भी उन्हें भुगतान न होने का मुद्दा शामिल है. इसके अलावा धान के समर्थन मूल्य तथा बोनस के मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की कोशिश होगी.