छत्तीसगढ़

भाषाविद रमेश चंद्र महरोत्रा का निधन

बिलासपुर | संवाददाता: भाषाविद रमेश चंद्र महरोत्रा का निधन हो गया है. रमेश चंद्र महरोत्रा ने पहले ही अपनी देहदान कर दिया था. गुरुवार को उनकी देह को रायपुर मेडिकल कॉलेज को सौप दिया जायेगा. वर्तमान में रमेशचंद्र महरोत्रा बिलासपुर के बिनोबा नगर में रह रहें थे. पिछले ही वर्ष उनकी पत्नी उमादेवी का निधन हुआ था उन्होंने ने भी अपना देह रायपुर मेडिकल कॉलेज को दान किया था. उल्लेखनीय है कि रमेश चंद्र महरोत्रा भारत सरकार की हिन्‍दी साहित्यकार विवरणी में छत्तीसगढ़ के केवल दो लेखकों और हिन्‍दी प्रचारकों में से एक हैं. उन्हें हिन्दी अकादमी, हैदराबाद ने 1996 में शब्द सम्राट की उपाधि से नवाज़ा था.

रमेश चंद्र महरोत्रा का जन्म 17 अगस्त 1934 में उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था. उन्होंने 1956 में आगरा से हिन्दी में एम. ए किया था. उसके बाद उन्होंने भाषा निज्ञान में फैलोशिप, पीएचडी तथा डी लिट किया था. रमेश चंद्र महरोत्रा 1959 से लेकर 1966 तक सागर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर रहे. उसके बाद उन्होंने 1978 तक रायपुर में रीडर के तौर पर अपनी सेवाएं दी थी. 1994 तक उन्होंने प्रोफेसर के तौर पर रायपुर में काम किया. सेवानिवृत्ति के बाद से वे अवैतनिक मानसेवी प्रोफसर, रायपुर थे.

प्रकाशित पुस्तकें –
1- भाषैषणा, अरोरा प्रिटिंग प्रेस प्रकाशन, रायपुर (1968)
2- हिन्‍दी ध्वनिकी एवं ध्वनिमी, मुंशीराम मनोहरलाल, नई दिल्ली (1970 पुनः 2000)
3- A Classified Collection of One Thousand words for Undertaking Field-work on Indian Languages, ‘Psyco-Lingua’ Raipur-Agra ¼1971½
4- Distance among Twenty Two Dialects of Hindi Depending on the Parellel Forms of the Most Frequent Sixty-Two words of Standard Hindi, Bhashika Prakashan, Raipur ¼1976] पुन: 1980½
5- HINDI PHONOLOGY (A Synchronic Description of the Contemporary Standard). Raipur ¼1980½
6- अशुद्ध हिन्‍दी: विशेषकर छत्तीसगढ़ के संदर्भ में (मन्नू लाल यदु सहलेखक), भाषिका प्रकाशन, रायपुर (1980), राधाकृष्ण प्रकाशन, नई दिल्ली (पुनः 2000)
7- हिन्‍दी में अशुद्धियाँ, मीनाक्षी प्रकाशन, मेरठ (1983), राधाकृष्ण प्रकाशन, नई दिल्ली (पुनः 2000)
8- हिन्‍दी का नवीनतम बीज व्याकरण (चित्तरंजन कर सहलेखक), पहचान प्रकाशन, रायपुर (1986)
राधाकृष्ण प्रकाशन, नई दिल्ली (पुनः 2004)
9- मानक हिन्‍दी का शुद्धिपरक व्याकरण, वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली (1988, पुनः 1992, पुनः 2004)
10- हिन्‍दी का शुद्ध प्रयोग, ओऽम प्रकाशन, रायपुर (1992)
11- मानक हिन्‍दी के शुद्ध प्रयोग-1 (खंड1, खंड 2), राधाकृष्ण प्रकाशन, नई दिल्ली (1996, पुनः 2000)
12- मानक हिन्‍दी के शुद्ध प्रयोग-2 (खंड1, खंड 2), राधाकृष्ण प्रकाशन, नई दिल्ली (2000)
13- मानक हिन्‍दी के शुद्ध प्रयोग-3 (खंड1, खंड 2), राधाकृष्ण प्रकाशन, नई दिल्ली (2000)
14- मानक हिन्‍दी के शुद्ध प्रयोग-4 (खंड1, खंड 2), राधाकृष्ण प्रकाशन, नई दिल्ली (2000)
15- मानक हिन्‍दी के शुद्ध प्रयोग-5 (खंड1, खंड 2), राधाकृष्ण प्रकाशन, नई दिल्ली (1996, पुनः 2000)
16- भाषिकी के दस लेख (हीरालाल शुक्ला सहसंपादक), आलोक प्रकाशन, रायपुर (1969)
17- भाषाविज्ञान का सामान्य ज्ञान (मन्नू लाल यदु सहसंपादक), भाषिका प्रकाशन रायपुर (1981)
18- छत्तीसगढ़ी-संदर्भ-निदर्शनी (भागवत प्रसाद साहू सहसंपादक), रविशंकर विश्वविद्यालय (1982)
19- छत्तीसगढ़ी-शब्दकोश (प्रेमनारायण दुबे सहसंपादक), भाषिका प्रकाशन रायपुर (1982)
20- Ravishankar University Research Abstract 1981-’82 (Chief Editor), Ravishankar University, Raipur (1983)
21- रविशंकर विश्वविद्यालय भाषाविज्ञान-शोधसार 1968-’85 (भागवत प्रसाद साहू सहसंपादक), रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर (1985)
22- कोशविज्ञान: सिद्धांत और प्रयोग (आचार्य रामचंद्र वर्मा जन्मशती ग्रंथ) (हरदेव बाहरी के साथ संपादक), विश्वविद्यालय प्रकाशन, वाराणसी (1989)
23- छत्तीसगढ़ी-मुहावरा-कोश (भागवत प्रसाद साहू आदि सहसंपादक), नेशनल पब्लिfशंग हाउस, नई दिल्ली (1991, पुनः 2002)
24- छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी: भाषायी कार्य (संपादक), पं.रविशंकर वि.वि., रायपुर (1993)
25- 30th Anniversary Year-1994 SOVENIR (Editor, et al.), Pt.Ravishankar University, Raipur (1994)
26- मानक हिन्‍दी लेखन-नियमावली (पुस्तिका), fनःशुल्क वितरण प्रकाशन, रायपुर (1995),
(पुनर्नव) अपनी हिन्‍दी सुदृढ़ कीजिए, वैभव प्रकाशन, रायपुर (2003)
जनशाला दर्शन, साक्षरता भवन, दुर्ग (2003)
श्री गुजराती शिक्षण-संघ, राजनाँदगाँव (2003)
27- अँ के प्रयोग के लिये अपील: औचित्य और सूची (अपुस्तिका), डगनिया, रायपुर (1996)
28- तमिल भाषा का इतिहास (अनुवादक)(टी.पी.मीनाक्षीसुदरन् लेखक), म.प्र.हिन्‍दी ग्रंथ अकादमी, भोपाल (1974)
29- टेढ़ी बात (चित्तरंजन कर संपादक), श्री प्रकाशन, दुर्ग (1996), आड़ी-टेढ़ी बात (चित्तरंजन कर संपादक), विद्या विहार, नई दिल्ली (2003)प्रभात प्रकाशन वाले ही
30- टेढ़ी-बात पर खूबसूरत नज़रें (संपादक), शोध एवं अनुसंधान विकास केन्द्र, रायपुर (1996)
31- लवशाला (रमेश नैयर संपादक) महेश fप्रंटर्स प्रकाशन, रायपुर (1997)
32- लवशाला का मूल्यांकन (संपादक), शोध एवं अनुसंधान विकास केन्द्र, रायपुर (1997)
33- अच्छा बनने की चाह, खंड-1, सच, बड़ा सच और संपूर्ण सच, नंदन प्रकाशन, लखनऊ (1997)
34- अच्छा बनने की चाह, खंड-2, सुख, समृद्धि की राहें, नंदन प्रकाशन, लखनऊ (1998)
35- सुख की राहें (रमेश नैयर संपादक), ज्ञान गंगा, दिल्ली (2000), प्रभात प्रकाशन, नई दिल्ली (2003)
36- सफलता के रहस्य (रमेश नैयर संपादक), ज्ञान गंगा, दिल्ली (2000), प्रभात प्रकाशन, नई दिल्ली (2003)
37- छत्तीसगढ़ी: परिचय और प्रतिमान, वैभव प्रकाशन, रायपुर (2001 पुनः 2002)
38- छत्तीसगढ़ी को शासकीय मान्यता, वैभव प्रकाशन, रायपुर (2001 पुनः 2002)
39- एक दिल हज़ार अफसाने (संपादन)(रमेश नैयर संकलन एवं रूपांतर), शताक्षी प्रकाशन, रायपुर (2001)
40- छत्तीसगढ़ी-हिन्दी-शब्दकोश (संपादन-सहयोग)(पालेश्वर प्रसाद शर्मा संपादक), बिलासा कला-मंच, बिलासपुर (2001)
41- छत्तीसगढ़ी मुहावरे और लोकोक्तियाँ, सत्साहित्य प्रकाशन, दिल्ली (2002) प्रभात प्रकाशन वाले ही
42- मानक हिन्‍दी का (व्यवहारपरक) व्याकरण, राधाकृष्ण प्रकाशन, नई दिल्ली (2005)
43- छत्तीसगढ़ी लेखन का मानकीकरण, वैभव प्रकाशन, रायपुर (2002)
44- मानक छत्तीसगढ़ी का सुलभ व्याकरण (सुधीर शर्मा सहलेखन), छत्तीसगढ़ राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, रायपुर (2002)
45- मानक हिन्‍दी के शुद्ध प्रयोग-6 (खंड1, खंड 2), राधाकृष्ण प्रकाशन, नई दिल्ली (2000)

प्रकाशित लेख एवं संदर्भिका-
हिन्‍दी भाषा और भाषाविज्ञान विषयक अक्टूबर 2002 तक
शोधपत्रिकाओं, अन्य पत्र-प़िकाओं, संकलनों, विशेषांकों और अन्य ग्रंथों में छपे लेखों की संख्या 154

निर्देशन में पूर्ण करवाए गए शोधकार्य और उपाधिधारी
डी.लिट्
डॉ .विनय कुमार पाठक,
डॉ .चित्तरंजन कर,
डॉ .ए.एस.झाड़गांवकर,
डॉ .मंजु अवस्थी,
डॉ .यज्ञ प्रसाद तिवारी
पी-एच.डी. – 39
एम.फिल. – 24
परियोजनाएँ – 6

विद्वज्जनोचित संस्थाओं से विविधस्तरीय न्यूनाधिक संबद्धता

· विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
· संघ लोकसेवा आयोग
· केन्द्रीय हिन्‍दी निदेशालय
· वैज्ञानिक तकनीकी शब्दावली का स्थायी आयोग -परामर्शदात्री समिति
· राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र परिषद्
· केन्द्रीय हिन्‍दी शिक्षण मंडल
· पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
· मानव संसाधन विकास मंत्रालय
· भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद्
· लिंग्विस्टिक सोसायटी आफ इंडिया
· हिन्‍दी साहित्य सम्मेलन
· उत्तर प्रदेश हिन्‍दी संस्थान
· भारत सरकार कर्मचारी चयन आयोग (मध्य क्षेत्र)
· भारतीय भाषा परिषद
· हरियाणा साहित्य अकादमी
· बिहार राज्य सहायक सेवा चयन मंडल
· राजस्थान लोक सेवा आयोग
· मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा अनुदान आयोग
· मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
· मध्य प्रदेश हिन्‍दी ग्रंथ अकादमी-प्रबंधक मंडल एवं कार्यसमिति
· मध्य प्रदेश साहित्य परिषद्
· मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम
· मध्य प्रदेश भाषाविज्ञान परिषद्
· आकाशवाणी परामर्शदात्री समिति
· 22 विश्वविद्यालयों के शोध-अनुभाग

प्राप्त अलंकरण और सम्मान
· भारत सरकार की हिन्‍दी साहित्यकार विवरणी में छत्तीसगढ़ के केवल दो लेखकों और हिन्‍दी प्रचारकों में से एक (1991)
· Linguistics and Linguistics : Studies in Honour of Ramesh Chandra Mehrotra (ISBN 81-900249-3-0 pp363)
· Linguistic Sosiety of India, Poona, SEAL OF HONOUR, XXth All India Conference of Linguists, Lucknow (1996)
· शब्द सम्राट, हिन्‍दी अकादमी, हैदराबाद (1996)
· छत्तीसगढ़-विभूति-अलंकरण, महाकवि कपिलनाथ साहित्य-समिति, बिलासपरु (1997)
· महाकोशल कला परिषद् सम्मान, रायपुर (1998)
· मायाराम सुरजन फाउंडेशन सम्मान, रायपुर (1998)
· विद्यासागर (मानद् डी.लिट्.), विक्रमशिला हिन्‍दी विद्यापीठ, भागलपुर (1999)
· बिलासा साहित्य सम्मान, बिलासा कला मंच, बिलासपुर (2000)
· नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) कोलकाता सम्मान (2001)
· राज्य स्तरीय प्रथम विश्वविद्यालयीन शिक्षक-सम्मान, रायपुर (2001)
· संस्कार भारती साहित्य सम्मान, रायपुर (2002)
· हिन्‍दी गौरव सम्मान, रायपुर (2003)
· पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान, छत्तीसगढ़ राज्य शासन,

error: Content is protected !!