रायपुर

छत्तीसगढ: 50 करोड़ टन चूनापत्थर मिला

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में चूना पत्थर के चार नये ब्लाक मिले हैं. इनमें 50 करोड़ टन चूना पत्थर होने की संभावना है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में साल में 1.38 करोड़ टन चूना पत्थर का उत्पादन किया जाता है.

चूना पत्थर के चार ब्लॉक मिलने से छत्तीसगढ़ के सेंचुरी सीमेंट, लाफार्ज, अंबुजा, ग्रासिम और अल्ट्राटेक सीमेंट को फायदा होगा.

छत्तीसगढ़ में रायपुर तथा बलोदाबाजार में ये चूना पत्थर के ब्लॉक मिले हैं. छत्तीसगढ़ में मोहरा पूर्व, मानसोपोनिखोना, केसला और करहीचंडी में यह खनिज मिला है.

इन चूना पत्थर ब्लॉको को नीलामी के माध्यम से आवंटित किया जायेगा.

मौजूदा समय में राज्य में कुल 1.38 करोड़ टन सालाना सीमेंट का उत्पादन क्षमता है. विस्तार योजना और नई परियोजनाओं के साथ राज्य सरकार ने 10 करोड़ टन सालाना सीमेंट उत्पादन का लक्ष्य रखा है.

error: Content is protected !!