रायपुर के bank-ATM कैशलेस हुये
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बैंक गुरुवार को कैशलेस से हो गये. रायपुर के ज्यादातर बैंकों के पास कैश की इतनी कमी है कि 24 हजार रुपये की जगह अधिकतम 5 हजार रुपये ही निकालने दिये गये.
गुरुवार को कैश की कमी की वजह से रायपुर के 75 फीसदी एटीएम अनुपयोगी हो गये.
यदि शुक्रवार को भी रिजर्व बैंक से कैश नहीं आये तो शनिवार और रविवार को राजधानी में कैश का संकट और बढ़ जायेगा.
मिली जानकारी के अनुसार इक्का-दुक्का निजी स्कूलों को छोड़कर कोई भी स्कूल वाले माता-पिता से चेक स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
इस वजह से स्कूलों में बच्चों की फीस नहीं पट पा रही है स्कूल वालों का कहना है कि वे चेक स्वीकार नहीं कर सकते हैं इसके लिये वे कोई ठोस कारण भी नहीं बता रहे हैं.