भूमि अधिग्रहण: SECL अफसर पर हमला
अंबिकापुर | संवाददाता: सरगुजा में खदानों के लिये किये जा रहे भूमि अधिग्रहण का ग्रामीण विरोध करते रहे हैं. परन्तु शुक्रवार को एक गांव में ग्रामीणों ने एसईसीएल अधिकारी पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. इससे पहले ग्रामीणों द्वारा इस तरह का हमला कभी नहीं हुआ था.
मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल के अमेरा खदान के लिये की जा रही भूमि अधिग्रहण का ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया. परसोड़ीकला गांव में एसईसीएल के डिप्टी जीएम आरपी साहू और एलआर ऑफिसर अंजीत कुमार पर ग्रामीणों के एक समूह ने लाठियों से हमला कर दिया. जब अधिकारी भागकर कार तक पहुंचे तो चालक पर भी हमला किया गया.
चालक ने किसी तरह से कार को चलाते हुये अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल तक पहुंचाया. जहां पर डिप्टी जीएम आरपी साहू तथा आरएल ऑफिसर अंजीत कुमार को आईसीयू में रखा गया है.
शुक्रवार देर रात एसईसीएल के कार्मिक अधिकारी ने घटना की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई है.
दरअसल, लखनपुर विकासखंड के अमेरा खदान द्वारा भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा वितरण का कार्य साथ-साथ चल रहा है. इसी सिलसिले में अधिकारी वहां गये हुये थे.
जब ये अधिकारी परसोड़ीकला गांव में दो बुजुर्गो से बात कर रहे थे तभी 30-40 ग्रामीणों ने उन हमला कर दिया.