छत्तीसगढ़: हाथियों का कहर
अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में हाथियों का आतंक बना हुआ है. सोमवार को 6 हाथियों के एक दल ने कोरिया में कहर ढाया. जिससे ग्रामीणों में आतंक व्याप्त है. हाथियों का दल सोमवार रात अचानक सोनहत वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमहर गांव में आ पहुंचा. हाथियों ने गांव में आकर एक घर पर हमला कर दिया..
हाथियों के हमले के वक्त परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे. हाथियों ने ठीक उसी दीवार को तोड़ना शुरू किया जिस कमरे के अंदर परिवार के लोग सो रहे थे. दीवार तोड़ने की आवाज सुनकर जब घरवालों ने दरवाजा खोलकर देखा तो बाहर हाथी खड़े थे. इसके बाद जैसे ही वे अंदर सो रहे अपने 6 वर्षीय बेटे को उठाने लगे तभी हाथियों ने दीवार का एक बड़ा हिस्सा गिरा दिया.
दीवार के मलबे की चपेट में आने से बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं.
ग्रामीणों ने घायल बच्चे को तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से इलाज के लिए सोनहत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. हाथी घर में रखा महुआ और मक्का भी खा गये.
ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों के आने की खबर देने के बाद भी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे और कई कर्मचारियों ने तो फोन ही नहीं उठाये.