कोरबाबिलासपुर

झाडफ़ूक के चक्कर में मासूम की मौत

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक बार फिर रुढ़िवादी परंपरा और झाड़-फूंक के चक्कर में दो माह के मासूम की मौत हो गयी. दरअसल पूरा मामला कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के दादर कला का हैं जहां पान सिंह कंवर के दो माह के पुत्र धनेश सिंह कंवर को कुछ दिन पहले सर्दी,खासी बुखार की शिकायत थी.

परिवार ने डॉक्टर को दिखाने की बजाये बैगा के चक्कर में पड कर पहले तो झाड फूक का सहारा लिया, जब मासूम की हालत गंभीर हो गयी तो उसे उपचार के लिये गांव के ही एक झोला झाप डॉक्टर मोती लाल को दिखाया गया. ढोला छाप डॉक्टर के ईलाज से बच्चे की हालत बिगडने पर उसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुचे.

जहां पर उपचार के दौरान मासूम ने दम तोड दिया. झाड़-फूंक के इस पूरे मामले में ग्रामीण किस कदर बैगा के चक्कर में अपने मासूम को बीमारी से बचाने के नाम पर पूरे शरीर में गरम लोह से दागा गया हैं ये साफ शरीर में देखा जा सकता हैं.

फिलहाल पुलिस ने मासूम के मौत के मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दिया है.

error: Content is protected !!