छत्तीसगढ़: कोरबा बनेगा स्मार्ट सिटी
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नगरी कोरबा को स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा. राज्य शासन ने कोरबा नगर निगम को स्वयं संसाधनों से स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया है. नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री अमर अग्रवाल ने आज यहाँ नवीन विश्राम गृह में आयोजित नगर निगमों की समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की. बैठक में संसदीय सचिव सुनीति राठिया, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव आर.पी. मंडल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
श्री अग्रवाल ने कोरबा नगर निगम के आयुक्त और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसके लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
श्री अग्रवाल ने जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में पेय जल की कमी न होने पाए इसके लिए सभी नगर निगम अभी से मुस्तैद रहें.