कोरबाछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: स्मार्ट कार्ड से कतरा रहे डॉक्टर

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्मार्ट कार्ड से इलाज के लगभग 70 लाख रुपए अस्पतालों के निरस्त कर दिए गए है. जिसे लेकर अब अस्पताल संचालक स्मार्ट कार्ड से इलाज को लेकर सावधानी बरत रहे है. कई डॉक्टरों के लाखों रुपए अटके हुए है. इसके बावजूद एक मोटी रकम बीमा कंपनी ने निरस्त कर दी है. जिसे लेकर अब स्मार्ट कार्ड से इलाज कई अस्पतालों में बंद है.

शासकीय सहित निजी अस्पतालों को स्मार्ट कार्ड योजना के तहत अनुबंधित किया गया है. अनुबंधित अस्पतालों में स्मार्ट कार्डधारी हितग्राही एक साल में 30 हजार तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं. अनुबंधित अस्पताल स्मार्ट कार्ड से उपचार करने के बाद कार्ड से खर्च की राशि बीमा कंपनी के पास क्लेम के रूप में भेज देते है. जहां से संबंधित अस्पतालों को उपचार राशि का भुगतान कर दिया जाता है.

कोरबा जिले के 26 अस्पतालों से बीमा कंपनी के पास कुल 13,782 क्लेम के 7 करोड़ 90 लाख 24 हजार 818 रुपए भुगतान के लिए भेजे गए है. जिसमें से 5 करोड़ 18 लाख 7 हजार 979 रुपए का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जा चुका है.

वहीं 89 लाख 54 हजार 795 रुपए का भुगतान बकाया है. जबकि बीमा कंपनी ने 69 लाख 12 हजार 414 रुपए का भुगतान निरस्त कर दिया है.

जिसके कारण अब अधिकांश अस्पताल संचालक स्मार्ट कार्ड से इलाज को लेकर कतराने लगे है. बीमा कंपनी से मिले आंकड़े के अनुसार 26 अस्पतालों की राशि निरस्त की गई है.

किन अस्पतालों का कितना निरस्त

अक्षय हास्पिटल- 1,16,437
अन्नपूर्णा नर्सिंग होम- 53,525
बालाजी डेंटल- 35,599
सिटी डेंटल- 1,38,777
सीएचसी करतला- 1,92,500
सीएचसी कटघोरा- 3,41,325
सीएचसी पाली- 3,06,786
सीएचसी पोड़ी- 1,08,150
डीके हास्पिटल- 53,625
दानी आईकेयर- 1,91,750
डेंटल केयर सेंटर- 411
जिला अस्पताल – 7,78,475
कोरबा हास्पिटल- 2,83,675
कृष्णा हास्पिटल- 7,41,280
मुस्कान डेंटल- 10,300
न्यू कोरबा हास्पिटल- 3,54,500
ओरल केयर डेंटल- 1,56,550
प्रसाद नेत्रालय- 1,42,250
साहू हास्पिटल- 1,60,750
साईं कृपा हास्पिटल- 8,28,075
सर्वमंगला नर्सिंग होम-7,64,825
सृष्टि हास्पिटल- 5,83,199
सिंह नर्सिंग होम-3,95,000
एनएस सर्जिकल-72,150
थवाईत नर्सिंग होम- 1,02,500

योग 69,12,414

error: Content is protected !!