छत्तीसगढ़

SECL अधिकारिओं को बनाया बंधक

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के भूविस्तापितों द्वारा एसईसीएल के उच्च अधिकारियों को बंधक बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना से एसईसीएल में हडकंप मच गया था. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में एसईसीएल के सराईपाली खुली कोयला खदान के भू-विस्थापितों ने पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बुडबुड में एसईसीएल के महाप्रबंधक उत्खनन सुबोध श्रीवास्तव, सब एरिया मैनेजर आरके बजाज, मैनेजर आरबी वर्मा सहित कुल दस अधिकारियो बुडबुड गांव में बंधक बना लिया गया.

जब यह जानकारी पुलिस और प्रशासन को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुचकर गांव वालों को समझाईश दी. आखिरकार भू-विस्थापितो ने घंटो बंधक बनाये जाने के बाद गुरुवार की सुबह 11 बजें सभी प्रभावितों का दस्तावेज लेकर गांव आने बात मानने पर बंधक अधिकारियो को छोड दिया हैं.

गौरतलब है कि दो साल पहले एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ के सराईपाली ओपन कास्ट माइंस के लिये 274 किसानों की जमीन अधिग्रहण की थी. कुछ लोगो को छोडकर अब तक मुआवजा, मुलभूत सुविधा सहित नौकरी नहीं दी गई है. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

error: Content is protected !!