कोरबाबिलासपुर

कोरबा: 103 वर्षीय बुजुर्ग ने मतदान किया

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में कटघोरा नगर पालिका परिषद्, पाली और छुरीकला नगर पंचायत में मतदाताओ में गजब का उत्साह देखा गया. मतदान शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ तथा पिछले चुनाव की तुलना में अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया.

कोरबा में कुल 12 अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और 171 पार्षद पद के प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो गया. कटघोरा, छुरीकला के साथ पाली में महिलाए, पुरुष, युवाओ के साथ 103 साल की बुर्जुग ब्रज अवस्थी और 95 साल की जेएफ मसीह ने भी अपना मतदान किया.

मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा: कटघोरा नगर पालिका परिषद् में 79, पाली नगर पंचायत में 83.93, छुरीकला नगर पंचायत में 88.45. तीनो निकायों में कुल 84 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, पाली के मतदान अधिकारी राजेश बंजारे को रिर्टनिंग अधिकारी वीके लकडा ने ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया.

error: Content is protected !!