कोरबा में ऑनलाइन होगा FIR
कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के औद्योगिक नगरी कोरबा में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज किये जा सकेंगे. कोरबा के 8 थानों में इस ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा शुरु हो गई है. सबसे पहला ऑनलाइन एफआईआर दर्री थाने में दर्ज किया गया.
उल्लेखनीय है कि इसकी सुविधा कोरबा के कोतवाली, अजाक थाना, बालको, उरगा, दर्री, पसान, करतला और कुसमुंडा थाना में शुरु कर दिया गया है. इससे अब कोरबावासी घर बैठे ही इन थानों में एफआईआर दर्ज करवा सकेंगे.
कोरबा में पुलिस की महत्वकंक्षी परियोजना का शुभारंभ बिलासपुर रेंज के आईजी पवन देव ने किया. कोतवाली थाना किया..पहले चरण में अजाक थाना सहित कुल 8 थानो को ऑनलाइन किया गया. इस सुविधा से गुमशुदगी के सभी मामले की भी जानकारी दी जाऐगी. पुलिस रोजनामचा को अगले चरण मे जोडा जाएगा.
इस सीसीटीएनएस से सूचना के आदान-प्रदान में काफी सुविधा होगी. पुलिस मुख्यालय मे बैंठे अधिकारी केस की निगरानी कर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि क्राईम एंड क्रिमनल ट्रेकिंग नेटवर्क को जिले मे चालू करने के लिये लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था.
इस मौके पर एसपी अमरेश मिश्रा ,एएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ,कोतवाली टीआई यदुमणि सिदार मौजूद थे.