खदान कोरबा में, अस्पताल रायपुर में
कोरबा | संवाददाता: पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत ने एसईसीएल के सहयोग से रायपुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने पर आपत्ति की है. उल्लेखनीय है कि एसईसीएल के सहयोग से नया रायपुर में 327 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनवाया जा रहा है. पूर्व मंत्रई तथा कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने मांग की है कि इस अस्पताल को कोरबा में खोला जाये.
उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर में एम्स तथा मेकहारा के अलावा दर्जनभर प्राइवेट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हैं इसलिये एसईसीएल के सहयोग से बनने वाले अस्पताल को कोरबा में बनाया जाना चाहिये.
चरणदास महंत ने कहा कि एसईसीएल की खदानें कोरबा में हैं. जहां पर खदानों में काम करने वाले मजदूरों तथा नागरिक प्रदूषण तथा सड़क दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं. उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा सुलभ कराने के लिये कोरबा में ही एसईसीएल का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनना चाहिये.
पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने कहा कि यदि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कोरबा में खोलने के लिये पुनर्विचार नहीं किया जाता तो कोरबा के सभी विधायक मिलकर इसका विरोध करेंगे.