कोरबाछत्तीसगढ़

स्वेटर बिना स्कूल मत आना!

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा के कोथारी हाईस्कूल के एक शिक्षक ने बिना स्वेटर पहने स्कूल पहुंचे 40 बच्चों को स्कूल से निकाल दिया. जिसे लेकर स्कूल में जमकर हंगामा हुआ. बताया जाता है कि स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित हो रही है. उल्लेखनीय है कि इस स्कूल के ड्रेस के अनुसार बच्चों के स्वेटर का रंग नेवी ब्लू रंग का है. इस बात की पूरी संभावना है कि गरीब तथा मध्यवर्गीय बच्चों के पास इस रंग का स्वेटर न हो इस कारण से उन्होंने स्वेटर नहीं पहना था. आसपास के लोगों का कहना है कि शिक्षक चाहते हैं कि इस कड़कड़ाती ठंड में बच्चे स्वेटर पहनकर स्कूल आवें अन्यथा ठंड लगने की संभावना रहती है. बहरहाल, माता-पिता के हाथ यदि तंग हो तो उसके लिये बच्चों को परीक्षा से वंचित कर देना कहां तक उचित है?

इस दौरान बच्चों को बाहर निकाला गया. जिससे बच्चे परीक्षा से वंचित रह गए. कोरबा के उरगा थाना अंतर्गत कोथारी हाईस्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित की जा रही है. शुक्रवार सुबह बच्चे परीक्षा दिलाने के लिए स्कूल पहुंचे हुए थे. इस दौरान बच्चे परीक्षा दिलाने में मशगूल थे. जहां स्कूल के शिक्षक ने परीक्षा के बीच से 40 बच्चों को बाहर निकाल दिया.

जिसका कारण स्वेटर नहीं पहनने को बताया जा रहा है. फिलहाल मामले के बाद स्कूल में कुछ देर तक हंगामा हुआ.

error: Content is protected !!