कोरबाबिलासपुर

हाथियों ने चौपट की सौ एकड़ की फसल

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में करीब 100 हाथियों के झुंड ने 50 किसानों के 100 एकड़ फसल को चौपट कर दिया है. छत्तीसगढ़ के कोरबा मे हाथियो का आतंक जारी है. रविवार रात एक बार फिर लगभग सौ हाथियों का झुंड कोरबा वन परिक्षेत्र के ग्राम बुंदेली, डुमरडीह, बासीनखार और बेला में जमकर उत्पात मचाते हुये सब्जी और खडी धान की फसल को चौपट कर दिया.

हाथियों के विचरण की जानकारी लगते ही वन अमला मौके पर पहुचकर हाथियो को पटाखे, मशाल और मिर्च के धुये से खदेड दिया. हाथियों ने बासीनखार में एक मकान को भी क्षति पहुचाया है.

ग्रामीणो के अनुसार लगभग सौ हाथियों के झुंड ने पिछले तीन दिनों से इन गांव में उत्पात मचाया हुआ हैं. जिसमें हाथी के बच्चे भी शामिल हैं. ग्रामीण अपनी फसल की देख-रेख करने रातों को रतजगा करने को मजबूर हैं. वहीं, वन विभाग हल्ला पार्टी और हाथी मित्र दल की मदद से हाथियो को खदेडने में लगा हैं. बहरहाल हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं.

error: Content is protected !!