छत्तीसगढ़

कोरकोमा में हाथी ने घर तोड़ा

कोरबा | संवाददाता: कोरबा वन मंडल में हाथियों का आतंक जारी है. गुरुवार की रात कोरबा वन परिक्षेत्र के कोरकोमा गांव के सवरा बस्ती में एक दंतैल हाथी ने तीन मकानों को नुकसान पहुंचाया है. घटना रात के करीब 11-12 बजे का है.

गांव के लोग रात को उस समय सो रहे थे जब दंतैल हाथी ने हीरा सिंह, दुजराम और फूल बाई के घर की दीवार को तोड दिया. बताया जा रहा है कि यह दंतैल हाथी अपने झुंड से बिछुड़ गया है.

हाथी के हमले से घर मे सो रहे दो बच्चे गायत्री ,कलेशवरी और फूल बाई की जान बाल- बाल बच गई. हालांकि, हाथी के उत्पात से फसलों तथा घरों को नुकसान हुआ है.

दंतैल हाथी के उत्पात की खबर लगते ही वन अमले ने मौके पर पहुच ग्रामीणो को हुये नुकसान का आंकलन शुरु कर दिया है. ग्रामीणो के अनुसार कोरकोमा मे उत्पात के बाद हाथी के कचांदी के तरफ चला गया है.

गौरतलब है कि वन अमला लंबे समय से कोरबा वन मडंल मे विचरण कर रहे 40 -50 हाथियों का झुंड को खदेडने में असफल साबित हो रहा है. पिछले 13 सालो मे जहां 26लोगो की जान जा चुकी हैं. वहीं 6 हाथियो की मौत भी हो चुकी है.

error: Content is protected !!