‘हुदहुद’ का कोरबा में असर
कोरबा | अब्दुल असलम: समुद्री तुफान ‘हुदहुद’ का असर छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी दिखाई दे रहा हैं. कोरबा में तेज हवा के साथ बारिश रुक रुक कर हो रही हैं तथा बादल सुबह से ही छाए हुआ हैं.
मौसम वैज्ञानिको के अनुसार हुदहुद का असर पूरे छत्तीसगढ़ में रहेगा. सोमवार को भी कोरबा से विशाखापटनम जाने वाली लिंक एक्सप्रेस रद्द रही. बताया जा रहा है कि मौसम समान्य होने पर ही आगे ट्रेन का परिचालन शुरु किया जायेगा.
इधर, प्रदेश मे बिजली की मांग तीन हजार मेगावाट से ऊपर जा रही हैं. रविवार की दोपहर तक बिजली की मांग 2500 मेगावाट तक रही. जिसके कारण पॉवर प्लांटों को कम लोड पर चलाया जा रहा था लेकिन शाम तक बिजली की डिमांड लगभग 3000 मेगावाट तक पहुच गई थी. छत्तीसगढ़ विद्युत विरतण विभाग के अनुसार समुद्री तुफान के चलते मौसम बदलने से प्रदेश मे बिजली की मांग पर फिलहाल असर नहीं पडा हैं.