छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 9 बस यात्रियों की मौत

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में यात्री बस के नाले में गिर जाने से 9 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 25 यात्री घायल हैं जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घायलों में बच्चे तथा महिलायें शामिल हैं.

सोमवार की सुबह सरगुजा के विश्रामपुर से कोरबा आ रही यात्री बस मोगरा चौकी क्षेत्र के मदनपुर के पास बम्हनीय नाला की रेलिंग को टोडते हुये पलट गयी. घटना सुबह के आठ बजे के आसपास की है. नाले में पलटने वाली बस, हिन्दुस्तान बस सर्विस की है.

यात्री बस के नाले में गिरने से 9 यात्रियों की मौत हो गई है. बस में 50 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था थी.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कोरबा जिले में मोरगा के पास एक नाले में यात्री बस के गिरने हुई दुर्घटना में नौ यात्रियों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगतों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कोरबा जिला प्रशासन को सभी पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करने और घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं.

error: Content is protected !!