छत्तीसगढ़ खो-खो संघ की मान्यता रद्द
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ खेल विभाग ने यौन शोषण के आरोप में विवाद में आए खो-खो संघ की मान्यता रद्द कर दी है. मान्यता स्थगित रहने तक संघ को किसी तरह की सहायता नहीं मिल सकेगी.
गौरतलब हैं कि खो-खो संघ के महासचिव पर खिलाड़ियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और उनका वीडियो भी बना लिया था. इसके आरोप के चलते महासचिव पिछले एक माह से जेल में बंद हैं.
इस संबंध में खेल विभाग के उप-संचालक ओपी शर्मा ने बताया कि संघ की ओर से मिले जवाब से खेल विभाग संतुष्ट नहीं है. जब तक इस मामले में कोई परिणाम नहीं आ जाता तब तक संघ की मान्यता स्थगित की जाती है.
शर्मा के मुताबिक खेल विभाग ने इस संबंध में खो-खो संघ से स्पष्टीकरण से मांगा था कि उस पर लगे आरोपों के चलते उसकी मान्यता क्यों न स्थगित कर दी जाए.
शर्मा ने कहा, “इसके बाद संघ ने विभाग को दिए जवाब में कहा कि अभी महासचिव पर आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं. आरोप साबित होने पर हम संबंधित अधिकारियों को संघ से बाहर कर देंगे. खिलाड़ियों के हित को देखते हुए मान्यता बहाल रखी जाए.”