छत्तीसगढ़बस्तर

बस्तर: केशकाल घाटी 13 दिन बंद रहेगी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर की केशकाल घाटी 13 दिन बंद रहेगी. नेशनल हाइवे नंबर 30 पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से बस्तर की केशकाल घाटी वाले मार्ग को 16 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक बाधित करने का निर्णय लिया गया है. घाट में रोजाना सुबह 8 बजे शाम 5 बजे तक कार्य होगें.

इस दौरान रायपुर की ओर से आने वाली भारी वाहन को माकड़ी ढाबे से भानुप्रतापपुर, नारायणपुर होते हुए सीधे कोण्डागांव की ओर निकाला जायेगा.

इसी प्रकार जगदलपुर की ओर से रायपुर जाने वाली भारी वाहनों को कोण्डागांव, नारायणपुर मोड़ के पास से डायवर्ट किया जायेगा जो सीधे नारायणपुर अंतागढ़ होते हुए माकड़ी ढ़ाबे के पास निकलेगी.

जगदलपुर से जाने वाली छोटी वाहनों को केशकाल, विश्रामपुरी रोड से सलाना-सिहावा नगरी होकर धमतरी डायवर्ट किया जायेगा. वहीं यात्री बसों व सवारी गाडिय़ो को केशकाल घाट के उपर व नीचे एक निर्धारित समय में एकल मार्ग में आने-जाने दिया जायेगा.

इस दौरान कोण्डागांव जिले में नारायणपुर मोड़, थाना फरसगांव, थाना केशकाल में जगह-जगह पुलिस द्वारा ओवरलोड व अनफिट वाहनों की कड़ाई से चेकिंग कर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.

मरीजों के लिये हेल्पलाईन-
प्रशासन ने यात्रियों, मरीजों व आम नागरिकों को परेशानी को देखते हुए आधा दर्जन हेल्पलाईन नंबंर भी जारी किया है. जिसमें एएसपी कोण्डागांव- 9479191344, पुलिस कंट्रोलरूम 07786,24033 सहित थाना केशकाल, फरसगांव आदि शामिल है.

error: Content is protected !!