छत्तीसगढ़: 272 दिन में 500 शिशुओं की मौत
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के गृह जिले कबीरधाम में पिछले 272 दिन में 500 शिशुओं ने दम तोड़ दिया है. इस तरह से औसतन रोज करीब 2 बच्चों की मौत हुई है. इनमें से 300 बच्चों की मौत जन्म के समय ही हो गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार इनकी उम्र 0-1 वर्ष थी. इनमें से 95 फीसदी बैगा आदिवासी बच्चे थे जिन्हें संरक्षित जाति मे रखा गया है.
सबसे चौकानें वाली बात यह है कि इसमें सरकारी अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु 90 फीसदी से अधिक हुई है.
गौरतलब है कि शिशु मृत्यु दर का मुख्य कारण कुपोषण और असुरक्षित प्रसव है.
उल्लेखनीय है कि साल 2017-18 को शिशु संरक्षण वर्ष घोषित किया गया है.