छत्तीसगढ़

जिंदल पर एक और मामला दर्ज

नई दिल्ली | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जिंदल के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड और अज्ञात लोकसेवकों के खिलाफ रविवार को एक नया मामला दर्ज किया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि रायगढ़ और छत्तीसगढ़ में छापेमारी की जा रही है. कथित तौर पर गारे पल्मा-4 कोयला ब्लॉक में लीज सीमा से अधिक कोयला खनन के लिए जेएसपीएल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

सीबीआई अधिकारी ने कहा, “आरोप लीज के तहत मंजूर किए गए क्षेत्र से बाहर अनियमित खनन, सीमा से अधिक खनन, कोयले की बिक्री, कोल फाइंस और रिजेक्ट्स की बिक्री और नए विस्तारित संयंत्र में कोयले की अनियमित खपत से संबंधित है.”

जेएसपीएल को धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया गया है.

इसके साथ ही कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में कोयला ब्लॉक आवंटन द्वारा दर्ज मामलों की कुल संख्या 36 हो गई.

सीबीआई ने रविवार को रायगढ़ में चार स्थानों पर छापा मारा है.

यह मामला 1993 से 2005 के बीच कोयला ब्लॉक आवंटन मामले से संबंधित है.

error: Content is protected !!