छत्तीसगढ़सरगुजा

नोटबंदी से टमाटर लुढ़का

जशपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के टमाटर उत्पादक नोटबंदी के कारण घाटे में अपने उत्पाद बेच रहे हैं. बाजार में 500 और 1000 के नोटों की कमी के चलते पहले जो 30 किलो का टमाटर का कैरेट 700 रुपये में बिकता था अब वह 70 रुपये से 120 रुपये में बिक रहा है. ऐसे में टमाटर के उत्पादक अपनी लागत का मूल्य तक निकाल पाने की स्थिति में नहीं हैं.

छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला टमाटर के उत्पादन के लिये जाना जाता है. यहां के पत्थलगांव, लुंड़ेग, बागबहार, चिकनीमानी, झिमकी तथा सरईटोला में टमाटर की मंडी लगती है. जहां से छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड तथा ओडिशा तक से व्यापारी आकर टमाटर खरीदते हैं.

पहले जशपुर जिले के 2 हजार हेक्टेयर जमीन में टमाटर की फसल उगाई जाती थी जो अब बढ़कर 3 हजार हेक्टेयर तक का हो गया है. इस बार फसल कम होने से किसानों तथा उत्पादकों को मुनाफे की उम्मीद थी परन्तु नोटबंदी के कारण हुये चिल्हर तथा नकदी की दिक्कत के कारण उन्हें सस्ते में अपना टमाटर बेचना पड़ रहा है.

error: Content is protected !!