छत्तीसगढ़

8 लाख जनधन खाते सामान्य में बदले?

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में 8 लाख जनधन खाते सामान्य में बदले गये? छत्तीसगढ़ में 7 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच 7 लाख 92 हजार जनधन खातों में कमी आई है. छत्तीसगढ़ में कुल जितने जनधन खाते कम हुये हैं उनमें करीब 276 करोड़ रुपये जमा थे. यदि किसी तरह से इन खातों को सामान्य खातों में तब्दील किया गया हो तो इन खातों से रिजर्व बैंक द्वारा एक माह में केवल 5000 रुपये की निकासी का लगाया गया प्रतिंबध हट जायेगा.

जानकारों का मानना है कि केवाईसी फॉर्म जमा करके जनधन खातों को सामान्य खातों में बदला जा सकता है.

नोटबंदी के दौरान एक हफ्ते में ही करीब 8 लाख जनधन खातों को सामान्य खातों में बदलना संदेहों को जन्म देता है.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 14 दिसंबर की स्थिति में जनधन खातों की संख्या 1 करोड़ 11 लाख 46 हजार 986 थी जो अगले हफ्ते 1 करोड़ 11 लाख 57 हजार से ज्यादा की हो गई. इस तरह से जनधन खातों में 10 हाजर 600 की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

इसके ठीक उलट 14 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच जनधन खातों में जमा राशि घट गई है. 14 दिसंबर को इन खातों में 1571 करोड़ जमा थे जो 21 दिसंबर को 1526 करोड़ रुपये हो गये. इस तरह से एक हफ्ते में ही छत्तीसगढ़ के जनधन कातों से करीब 45 करोड़ रुपये निकाल लिये गये.

हालांकि, जनधन खातों पर सरकार तथा आयकर विभाग की नज़र है इस कारण से किसी भी तरह की अनियमितायें जल्द ही पकड़ में आ जायेंगी.

error: Content is protected !!