छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ का विकास रुका- भूपेश

सारंगढ़ | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा संपदा से भरपूर होने के बावजूद राज्य का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है. इस कारण से यहां की जनता गरीब है. पंजाब का उदाहरण देते हुये उन्होंने कहा कि वहां 5 नदियां हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 39 नदियां हैं जबकि सिंचाई के मामले में पंजाब अव्वल है.

भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ के किसान सूखे की मार झेल रहें हैं और आत्महत्या कर रहे हैं.

उन्होंने महानदी विवाद पर कहा कि उसमें किसानों के हितों के लिये नहीं उद्योगों के लाभ के लिये लड़ा जा रहा है.

भूपेश बघेल ने दावा किया कि यूपीए के शासनकाल में मनरेगा योजना के कारण छत्तीसगढ़ से पलायन रुक गया था परन्तु भाजपा की सरकार ने इस योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों के मजदूरी का भुगतान रोक दिया है. जिससे छत्तीसगढ़ के लोग काम की तलाश में दिगर राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं.

भूपेश बघेल एक मातमी कार्यक्रम में भाग लेने सारंगढ़ गये हुये थे.

error: Content is protected !!