सचिन महान खिलाड़ी हैं: रोड्स
रायपुर | एजेंसी: इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस के सहायक कोच जोंटी रोड्स ने कहा कि चैपियंस लीग टूनार्मेट के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है. साथ ही रोड्स ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा कि वह ऐसे महान खिलाड़ी है, जिनकी उपस्थिति मात्र से खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ जाता है. रोड्स ने पत्रकारों से कहा कि रायपुर में होने वाले क्वालीफाइंग मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे. रोहित चोट से उभर नहीं पाए हैं. मैच के दौरान सचिन की स्टेडियम में मौजूदगी पर पूछे गए सवाल पर रोड्स ने कहा कि अभी वे इस बारे में कुछ बता पाने में असमर्थ हैं.
गौरतलब है कि रायपुर में हो रही बारिश के कारण टीम के खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास नहीं कर सके हैं.
रोड्स ने कहा कि निश्चित ही यदि खिलाड़ी मैदान में अभ्यास कर पाते तो अच्छा होता.
मुंबई इंडियंस को क्वालीफाइंग राउंड में अपना पहला मैच पाकिस्तान की टीम लाहौर लायंस के खिलाफ 13 सितंबर को रायपुर में खेलना है. इसके बाद टीम 14 सितंबर को इसी मैदान पर श्रीलंका के साउदर्न एक्सप्रेस से भिड़ेगी. तीसरे और आखिरी क्वालीफाइंग मैच में मुंबई इंडियंस टीम न्यूजीलैंड के नॉदर्न डिस्ट्रीक्ट टीम से खेलेगी.
चैम्पियंस लीग के मुख्य मुकाबले 17 सितंबर से शुरू होंगे.