छत्तीसगढ़: इंद्रावती में डूबने वाले लापता
जगदलपुर | संवाददाता: बस्तर के इंद्रावती नदी में दो नाव पलटने से गायब तार लो ग अब तक लापता हैं. पुलिस तथा प्रशासन लगातार गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश कर रहा है परन्तु कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. ऐसा समझा जा रहा है कि चारों नदी की तेज धारा में बह गये हैं.
शनिवार शाम एक नाव पलट इंद्रावती नदी में गई थी. जिसमें सवार चार लोग बह गये. वहीं छः लोग तैर कर किनारे तक पहुंच गये हैं.
बहने वालों में पुलिस का आरक्षक, उसकी पत्नी तथा बच्चा शामिल है.
नाव दुर्घटना भैरमगढ़ क्षेत्र में नेलसनार के आगे इंद्रावती नदी के डूंगाघाट में हुई.
नाव पलटने की पहली घटना में उसमें सवार सहायक आरक्षक सुकडा राम डोडी, उसकी पत्नी आसमती डोडी और उसका पांच वर्षीय पुत्र रामपाल डोडी व एक अन्य युवक भुनेश नाग के इंद्रावती में ही समा जाने की आशंका है. वहीं, एक और पलटने से 28 वर्षीय मुन्नाराम इस्ताम लापता है.