छत्तीसगढ़

IT विभाग की दबिश से हड़कंप

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नोटबंदी के बाद आयकर विभाग की दबिश से हड़कंप मच गया है. गुरुवार को आयकर विभाग के 15 सदस्यीय टीम ने श्रीकांत वर्मा मार्ग पर स्थित अमित सेल्स में दोपहर के 12 बजे दबिश दी.

आयकर विभाग ने आते ही दुकान के मैनेजर तथा कर्मचारियों के मोबाईल फोन जब्त कर लिये तथा बाहर गेट पर पुलिस का पहरा बैठा दिया. देर शाम तक आयकर विभाग की कार्यवाही चलती रही.

आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि अमित सेल्स के संचालक द्वारा आय के स्त्रोत की जानकारी विभाग से छुपाई गई है तथा सेल्स के बहीखाते में गड़बड़ी की गई है.

आयकर विभाग ने अमित सेल्स से दस्तावेज भी जब्त किये हैं.

सूत्रों की मानें तो अमित सेल्स के संचालक अमित बग्गा के दो संस्थान रायपुर में तथा एक संस्थान बिलासपुर में हैं. आयकर विभाग ने रायपुर में भी दबिश दी है.

बताया जा रहा है कि नोटबंदी के बाद कई व्यापारियों द्वारा पुराने नोट खपाने खपाने के साथ-साथ आयकर विभाग को आय के बारें में पूरी जानकारी नहीं दी गई है. आयकर विभाग शहर के ऐसे कई व्यापारियों पर नज़र रखे हुये है.

error: Content is protected !!