तकनीक

छत्तीसगढ़ में idea 4G नेटवर्क

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के लिये आइडिया ने 4जी लांच किया है. प्रमुख दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्युलर ने गुरुवार को तीन दूरसंचार सर्किलों में 4जी सेवा लांच की, जिसके दायरे में चार राज्य- छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्यप्रदेश और पंजाब आते हैं. यह जानकारी कंपनी ने एक बयान जारी कर दी. बयान के मुताबिक, इससे पहले 23 दिसंबर 2015 को कंपनी ने दक्षिण भारत के चार सर्किलों- आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी 4जी सेवा लांच कर दी थी.

कंपनी ने कहा कि इन सात सर्किलों के अंतर्गत कुल 183 शहरों में 31 जनवरी तक 4जी सेवा मिलने लगेगी.

प्रबंध उपनिदेशक अंबरीश जैन ने कहा, “दिसंबर 2015 के आखिरी सप्ताह से आइडिया ने सात प्रमुख बाजारों में तेजी से अपना नेटवर्क फैलाया है. मार्च 2016 तक तीन और प्रमुख बाजारों- महाराष्ट्र और गोवा, पूर्वोत्तर तथा ओडिशा में 4जी सेवा लांच हो जाएगी तथा जून 2016 तक 10 सर्किलों के 750 शहरों में 4जी सेवा उपलब्ध हो जाएगी.”

अभी कंपनी के पास इन 10 सर्किलों में 1800 मेगाहर्ट्ज 4जी स्पेक्ट्रम है, जो देश के दूरसंचार बाजार का 50 फीसदी है और आइडिया की कुल आय में इसका 60 फीसदी योगदान है.

error: Content is protected !!