वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारियों की नई पदस्थापना का आदेश जारी किया है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार को नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी आदेश के अनुसार डी.एस. मिश्र, अपर मुख्य सचिव, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, वाणिज्कि कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) एवं महानिदेशक, छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी, रायपुर को उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक संचालक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
डी.एस. मिश्र द्वारा संचालक, छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद मुदित कुमार सिंह (भारतीय वन सेवा) संचालक, छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के पद से भारमुक्त होंगे. अजय सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव कृषि, सहकारिता एवं ग्रामोद्योग को उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
एन.के. असवाल, अपर मुख्य सचिव, गृह, जेल, परिवहन एवं जल संसाधन विभाग तथा परिवहन आयुक्त को केवल जल संसाधन विभाग के प्रभार से मुक्त करते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक अपर मुख्य सचिव, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
एम.के. राउत, प्रमुख सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
आर.पी. मण्डल, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग तथा प्रमुख सचिव सचिव, खेल युवा कल्याण विभाग को केवल खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभार से मुक्त करते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रमुख सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव, वन एवं संसदीय कार्य विभाग तथा प्रमुख सचिव राज्यपाल को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रमुख सचिव राज्यपाल के सचिव पद पर पदस्थ करते हुए प्रमुख सचिव, वन एवं संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
सुब्रत साहू, सचिव, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग को उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
अमित अग्रवाल, सचिव, तकनीकी शिक्षा, जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को उनपके कर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विकास शील, सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण विभाग को उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
गणेश शंकर मिश्रा, सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, जल संसाधन विभाक अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. के.आर. पिस्दा, सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा पदेन राहत आयुक्त एवं पुनर्वास आयुक्त तथा सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग एवं जनशिकायत निवारण विभाग को केवल सामान्य विभाग के प्रभार से मुक्त किया गया है.